
गुजरात बना झुग्गी वासियों के पुनर्वास के लिए पीपीपी (PPP) परियोजना शुरू करने वाला पहला राज्य |
2015-12-22 : केंद्रीय आवास तथा शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय द्वारा 21 दिसंबर 2015 में जारी एक प्रगति-सूचना के अनुसार, गुजरात झुग्गी वासियों के पुनर्वास के लिए निजी-सार्वजानिक भागीदारी (पीपीपी) परियोजना शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया। केंद्रीय आवास तथा गरीबी उपशमन मंत्रालय द्वारा जारी प्रगति-सूचना के अनुसार गुजरात सरकार ने हाल ही में लॉंच की गई प्रधानमंत्री आवास योजना (अरबन) के अंतर्गत झुग्गी बस्तियों के मूल स्थान पर पुनर्विकास के लिए सार्वजनिक निजी साझेदारी (पीपीपी) परियोजना को प्रारंभ किया।