
गौतम एच बंबावाले पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त नियुक्त किये गये |
2015-12-24 : हाल ही में गौतम एच बंबावाले 23 दिसंबर 2015 को पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है। वर्तमान में वे भूटान में भारत के राजदूत हैं। बंबावाले, टीसीए राघवन के स्थान पर नियुक्त होंगे, राघवन दिसंबर 2015 के अंत में सेवानिवृत हो रहे हैं।
गौतम एच बंबावाले के बारे में :-
# बंबावाले वर्ष 1984 बैच के विदेश सेवा अधिकारी हैं।
# भूटान से पहले वे केंद्रीय विदेश मंत्रालय के पूर्वी एशिया में मुख्यालय दिसंबर 2009 से जुलाई 2014 तक संयुक्त सचिव पद पर कार्यरत थे।
# इससे पहले वे जर्मनी, अमेरिका एवं चीन में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
# उन्हें वर्ष 2007 में ग्वांग्झू (चीन) में भारत के प्रथम महावाणिज्य दूत के रूप में नियुक्त किया गया।