
जिम्बॉब्वे ने चीनी मुद्रा युआन को आधिकारिक तौर पर अपनाने की घोषणा की |
2015-12-24 : जिम्बॉब्वे के वित्त मंत्री पैट्रिक चिनामसा ने 21 दिसम्बर 2015 को चीन की मुद्रा युआन को आधिकारिक तौर पर अपनाने की घोषणा की। इससे पहले चीन ने दिसम्बर के दूसरे सप्ताह में जिम्बॉब्वे का करीब 40 मिलियन डॉलर (करीब 264 करोड़ रुपये) का ऋण माफ करने का वायदा किया। इस निर्णय के अनुसार चीन और जिम्बॉब्वे के बीच युआन व्यापार जारी रखने में भूमिका निभाएगा।