Forgot password?    Sign UP
ऑस्ट्रेलिया बना क्रिकेट जगत में 1000 शतक लगाने वाला पहला देश |

ऑस्ट्रेलिया बना क्रिकेट जगत में 1000 शतक लगाने वाला पहला देश |


Advertisement :


2015-12-26 : ऑस्ट्रेलिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 सेंचुरी बनाने वाली पहली टीम बन गई है। वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ मेलबर्न में दूसरे टेस्ट के पहले दिन सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख़्वाजा के शतक बनाने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने ये मुक़ाम हासिल कर लिया। ख्वाजा ने 144 रन की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया की ओर से 1000वां अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ बने।

टेस्ट, वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज़्यादा शतक बनाने वालों की सूची में इंग्लैंड 964 शतकों के साथ दूसरे स्थान पर है। इस सूची में भारत 688 शतकों के साथ तीसरे, जबकि वेस्टइंडीज़ 629 शतकों के साथ चौथे स्थान पर है। पाठको को बता दे की इस सूची में पाकिस्तान पाँचवें स्थान पर हैं, जबकि बांग्लादेश 77 शतकों के साथ सबसे निचले पायदान यानी 10वें स्थान पर है।

Provide Comments :


Advertisement :