Forgot password?    Sign UP
 यूपी के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने लगाया पॉलिथीन पर बैन |

यूपी के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने लगाया पॉलिथीन पर बैन |


Advertisement :

2015-12-26 : यूपी के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने भी पॉलिथीन पर बैन लगा दिया है। राज्य में एक जनवरी से दुकानदार अपने ग्राहक को पॉलिथीन (कैरी बैग) में सामान नहीं दे सकेगा। सरकार इसके इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने जा रही है। राज्य सरकार ने प्लास्टिक वेस्ट नियम बनाने के अलावा एक्ट में संशोधन का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। राज्य सरकार पॉलिथीन इंडस्ट्री से जुड़े कारोबारियों को अन्य प्रोडक्ट बनाने के कारोबार से जुड़ने की सलाह दे रही है।

इस ड्राफ्ट को जल्द ही कैबिनेट में भेजा जाएगा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 21 मई को निर्देश दिए थे कि जनवरी 2016 से पहले प्रदेश को पॉलिथीन मुक्त बनाने की पूरी तैयारी कर ली जाए। राज्य के नगरीय विकास एवं पर्यावरण विभाग के अफसरों ने बताया था कि राज्य में 27 फैक्ट्रियां पॉलीथिन बनाने का काम करती है, ऐसे में पॉलीथिन पर बैन लगाने से इनका क्या होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पॉलीथिन बैग बनाने वाले कारोबारियों को प्लास्टिक के दूसरे प्रोडक्ट बनाने के लिए प्रोत्साहित करे।

Provide Comments :


Advertisement :