
सुपरस्टार शाहरुख खान रिलायंस जियो (Reliance Jio) के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किये गये |
2015-12-26 : मुकेश अंबानी के टेलिकॉम वेंचर रिलायंस जियो ने अपने ब्रांड को प्रोमोट करने के लिए बॉलीवुड सुपरस्टाबर शाहरुख खान को अपना ब्रांड एसेंडर बना दिया है। रिलायंस जियो 27 दिसंबर को 4जी सर्विसेज लॉन्चा करेगी। हालांकि, कंपनी इसका कर्मिशयल लॉन्च मार्च-अप्रैल से करेगी लेकिन आगामी रविवार को इसे रिलायंस इंडस्ट्री ज के कर्मचारियों के लिए पेश किया जाएगा। 27 दिसंबर को रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड 4जी सर्विसेज के लॉन्चिंमग कार्यक्रम में शाहरुख खान और ए आर रहमान मेजबान होंगे। खान ने यह भी कहा कि रिलायंस जियो की लॉन्चिंेग को दो बार टाला गया है क्यों कि इसकी सर्विसेज को सुधारा जा रहा था।