Forgot password?    Sign UP
 प्रशिद्ध लेखक

प्रशिद्ध लेखक "जॉर्ज क्लेटन जॉनसन" का निधन हुआ |


Advertisement :

2015-12-28 : प्रसिद्ध टीवी धारावाहिक सीरीज़ स्टार ट्रेक के लेखक जॉर्ज क्लेटन जॉनसन का 25 दिसंबर 2015 को लॉस एंजलिस में निधन हो गया। वे 86 वर्ष के थे एवं लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित थे। अमेरिका के व्योमिंग शहर में 1929 में जन्में जॉनसन ने वर्ष 1959 में मनोरंजन क्षेत्र में कदम रखा। उन्होंने सबसे पहले “अल्फ्रेड हिचकॉक प्रेजेंट्स” के लिए “आई विल टेक केयर ऑफ़ यू” एपिसोड लिखे थे।

जॉर्ज क्लेटन जॉनसन के बारे में :-

# जॉनसन का प्रसिद्ध साइंस फिक्शन “लोगान्स रन” जिसे विलियम एफ नोलां ने संयुक्त रूप से 1967 में लिखा था उस पर वर्ष 1976 में फिल्म बनी।

# वे अमेरिकी सेना में वर्ष 1946 से 1949 तक टेलीग्राफ़र एवं ड्राफ्ट्समैन के रूप में कार्यरत रहे।

# वे वर्ष 1950 में लॉस एंजलिस चले गये जहां उन्होंने लोला ब्राउनस्टिन से शादी की।

# जॉनसन ने “द ट्वाईलाईट ज़ोन” भी लिखी।

# उनकी प्रसिद्ध फिल्मों में वर्ष 1960 में लिखी गयी ओशियन्स 11 है जो कि लास वेगास कसीनो में हुई चोरी पर आधारित है।

# उन्होंने वर्ष 1966 में “द मैन ट्रैप” लिखी जो स्टार ट्रेक का प्रीमियर एपिसोड था।

Provide Comments :


Advertisement :