
गोल्फर एस चिक्कारंगाप्पा ने मैक्लोरॉड रासेल टूर गोल्फ चैंपियनशिप का खिताब जीता
2015-12-28 : हाल ही में भारतीय गोल्फर एस चिक्कारंगाप्पा ने 27 दिसंबर 2015 को मैक्लोरॉड रासेल टूर गोल्फ चैंपियनशिप का खिताब जीता। बेंगलुरु के 22 वर्षीय गोल्फर चिक्कारंगाप्पा ने मैक्लोरॉड रासेल टूर गोल्फ चैंपियनशिप का खिताब जीतने के साथ ही पीजीटीआइ ऑर्डर ऑफ मेरिट के लिए अपने पहले रोलेक्स प्लेयर ऑफ द ईयर खिताब पर भी कब्ज़ा जमाया।