Q.322 : प्रतिवर्ष किस तारीख को दुनियाभर में “विश्व अल्जाइमर दिवस (World Alzheimer’s Day)” मनाया जाता है? | |||
(b) 25 सितंबर को | |||
(c) 23 सितंबर को | |||
(d) 21 सितंबर को | |||
View Details | |||
September 29, 2025 : हाल ही में, दुनिया भर में 21 सितंबर 2025 को विश्व अल्जाइमर दिवस (World Alzheimer’s Day 2025) मनाया गया है। इसे आमतौर पर भूलने की बीमारी के नाम पर जाना जाता है जैसे फोन कहीं रख कर भूल जाना, जिस काम से घर से निकले थे, रास्ते में वह काम भूल जाना आदि इस बीमारी के कुछ उदहारण हैं। इस वर्ष इस दिवस की थीम - "Ask about Dementia, Ask about Alzheimer’s" रखी गयी है। |