Q.709 : हाल ही में, किसे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता के रूप में नियुक्त किया गया है? | |||
(b) इमरान खान | |||
(c) इंजमाम-उल-हक | |||
(d) वकार युनुस | |||
View Details | |||
2016-04-19 : हाल ही में, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 18 अप्रैल 2016 को टीम के नए मुख्य चयनकर्ता के रूप में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक को नियुक्त किया। 120 टेस्ट और 398 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भाग लेने वाले इंजमाम ने हारून रशीद का स्थान ग्रहण किया।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फिलहाल इंजमाम के कार्यकाल की अवधि निश्चित नहीं की है। नयी चयन समिति के अन्य सदस्य पूर्व टेस्ट ऑफ स्पिनर तौसीफ अहमद, पूर्व अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज वसीम हैदर और बल्लेबाज वजाहतुल्ला वस्ती हैं। |