2016-04-19 : हाल ही में, 14 अप्रैल 2016 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के लिए e-NAM, राष्ट्रीय कृषि बाजार का ई– ट्रेडिंग मंच की शुरुआत की। इसे बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर शुरु किया गया। यह पहल पारदर्शिता को बढ़ावा देगा जिससे किसानों को फायदा होगा। आरंभिक चरण में 8 राज्यों के 21 मंडी को e-NAM से जोड़ा गया है। सितंबर 2016 तक इसमें दो सौ मंडियों को शामिल कर लिया जाएगा और मार्च 2018 तक शामिल मंडियों की संख्या पांच सौ पच्चासी हो जाएगी। और इसके साथ ही किसान इस पोर्टल का प्रयोग कर कृषि उत्पादों की ऑनलाइन खरीद– बिक्री कर सकेंगे। |