Forgot password?    Sign UP

Discount math formula in hindi with solution

Advertisement :

Q.47 :  एक दुकानदार किसी पुस्तक पर छपे मूल्य पर 10% की छूट के साथ पुस्तक को बेचने पर 20% का लाभ अर्जित करता है | पुस्तक के क्र. मू. तथा उस पर छपे मूल्य में अनुपात है ?
(a) 5:6
(b) 3:4
(c) 2:9
(d) 8:9
Answer : 3:4

Answer Details
Q.46 :  एक दुकानदार अपनी साड़ियों का मूल्य लागत मूल्य से 20% अधिक निर्धारित करता है और उस पर नकद खरीददार को 10% बट्टा भी देता है | तब उसे कुल कितने प्रतिशत लाभ होता है ?
(a) 78
(b) 56
(c) 4
(d) 8
Answer : 8

Answer Details
Q.45 :  किसी दुकान पर एक वस्तु का सूची -मूल्य 2000 रू. है तथा वह 20% और 10% के दो क्रमिक बट्टों पर बेची जाती है | उसका शुध्द विक्रय मूल्य होगा ?
(a) 1865
(b) 1287
(c) 1250
(d) 1440
Answer : 1440

Answer Details
Q.44 :   एक दुकानदार 400 रू. में एक घड़ी खरीदता है तथा इस पर लागत मूल्य से 25% अधिक अंकित करता है वह अंकित मूल्य पर 12% कटौती देता है | दुकानदार की कितने प्रतिशत लाभ हुआ ?
(a) 92
(b) 12
(c) 10
(d) 87
Answer : 10

Answer Details
Q.43 :  8700 रू. का वर्तमान मूल्य क्या होगा जो 3 वर्ष बाद 15% प्रति वर्ष की दर से साधारण ब्याज पर देय है ? साथ ही इस पर वास्तविक बट्टा क्या होगा ?
(a) 2789
(b) 2700
(c) 2856
(d) 1897
Answer : 2700

Answer Details
Q.42 :  8% वार्षिक पर वर्तमान मूल्य 1000 रू. का 15 महीनों बाद वास्तविक बट्टा और देय राशि क्या होगी ?
(a) 8754
(b) 1100
(c) 8756
(d) 3422
Answer : 1100

Answer Details
Q.41 :  किसी धनराशि पर जो 2 वर्षों में देय है वास्तविक बट्टा 1800 रू. है | उसी राशि पर साधारण ब्याज 2232 रू. है | वह राशि ज्ञात कीजिए ?
(a) 9202
(b) 7622
(c) 6744
(d) 9300
Answer : 9300

Answer Details
Q.40 :  4 वर्षों बाद देय किसी राशि पर बट्टा 100 रू. है, परन्तु उसी राशि पर उतनी ही अवधि के लिए ब्याज 125 रू. है | वह राशि और ब्याज की दर क्या है ?
(a) 432
(b) 500
(c) 238
(d) 673
Answer : 500

Answer Details
Q.39 :  4 वार्षिक चक्रवृध्दि ब्याज की दर पर 2 वर्ष के बाद देय 3380 रू. राशि के बिल का वर्तमान मूल्य क्या होगा ?
(a) 564
(b) 178
(c) 342
(d) 255
Answer : 255

Answer Details
Q.38 :  4 महीने में देय किसी राशि पर बैंक का बट्टा और वास्तविक बट्टा क्रमशः 48 रू. और 45 रू. है | वह धन राशि और ब्याज की दर ज्ञात करें ?
(a) 20%
(b) 12%
(c) 8%
(d) 56%
Answer : 20%

Answer Details
6
7
8
9
10

Provide Comments :


Advertisement :