
एच दीप सैनी कैनबरा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर नियुक्त किये गये|
2016-03-15 : हाल ही में, प्रशिद भारतीय स्कॉलर एच दीप सैनी को 9 मार्च 2016 को प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ कैनबरा का कुलपति (वाइस चांसलर) नियुक्त किया गया। साठ वर्षीय सैनी फिलहाल यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के वाइस प्रेसीडेंट और यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो मिसिसॉगा के प्रिसिंपल हैं। वे सितंबर 2016 को यूनिवर्सिटी ऑफ कैनबरा में स्टीफन पारकर का स्थान लेंगे।
एच दीप सैनी के बारे में :-
# हरगुरदीप सैनी को दीप सैनी के नाम से भी जाना जाता है। वे एक प्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं प्लांट फिजियोलोजिस्ट हैं।
# इससे पहले वे यूनिवर्सिटी ऑफ़ वाटरलू, ओंटारियो में फैकल्टी ऑफ़ एनवायरनमेंट के डीन रह चुके हैं।
# वे पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के छात्र रहे हैं एवं ऑस्ट्रेलिया में यूनिवर्सिटी ऑफ़ एडिलेड में भी उच्च पदों पर रहे।
# उन्होंने वर्ष 1982 में यूनिवर्सिटी ऑफ़ अल्बर्टा में पोस्ट-डॉक्टोरल फेलो के रूप में कनाडा में अपने अकादमिक करियर की शुरुआत की।
# फ़िलहाल वे एनएसईआरसी के बायोलॉजिकल सिस्टम्स एंड फंक्शन्स के सदस्य हैं तथा कैनेडियन जर्नल ऑफ़ बोटनी के एसोसिएट एडिटर भी हैं।