 
								हॉलैंड के प्रसिद्ध फुटबॉलर जोहान क्रूफ का निधन|
                                    2016-03-26 : हाल ही में, हॉलैंड के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी जोहान क्रूफ का 24 मार्च 2016 को बार्सिलोना में निधन हो गया। वे 68 वर्ष के थे। क्रूफ पिछले काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे।   जोहान क्रूफ ने 1974 में हॉलैंड को फीफा विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया था।     वे तीन बार फीफा द्वारा साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए।
   एक खिलाड़ी के तौर पर क्रूफ ने 520 मैचों में कुल 392 गोल किए। और   एक कोच के तौर पर भी वह काफी सफल रहे। उनकी देखरेख में टीमों ने 387 मैचों में से 242 मैच जीते और 70 मैच हारे जबकि 75 मैच बराबरी पर समाप्त हुए।    खिलाड़ी के तौर पर अपने बेहतरीन करियर की समाप्ति के बाद क्रूफ आठ वर्ष तक स्पेन के अग्रणी क्लब बार्सिलोना के प्रबंधक रहे।
									
 
							 
												