Forgot password?    Sign UP
भारत विश्वव्यापी डोपिंग उल्लघंन में तीसरे नंबर पर : वाडा रिपोर्ट

भारत विश्वव्यापी डोपिंग उल्लघंन में तीसरे नंबर पर : वाडा रिपोर्ट


Advertisement :

2016-04-29 : हाल ही में, विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) द्वारा 28 अप्रैल 2016 को जारी किये गए एक रिपोर्ट के अनुसार भारत भारत 96 उल्लंघनो के साथ विश्वव्यापी डोपिंग उल्लघंन में तीसरे नंबर पर है। वाडा ने यह रिपोर्ट विभिन्न राष्ट्रीय इकाईयों द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर बनायी है। भारत द्वारा 96 एडीआरवी मामलों में से चार मामले गैर-विश्लेषणात्मक हैं जैसे की एथलेटिक्स और कुश्ती में से दो-दो मामले हैं जो जांच, के लिये पेश नहीं हो सके। इन 96 डोप उल्लघंन में से 79 खिलाडी टूर्नामेंट के परीक्षण के दौरान असफल रहे, जिनमे से 56 पुरूष खिलाडी और 23 महिला खिलाड़ी है। वाडा रिपोर्ट के अनुसार शीर्ष 10 देश जहा सबसे जादा उल्लंघन के मामले सामने आये जो की निम्न प्रकार से है...

रूस - 148

इटली - 123

भारत - 96

फ्रांस - 91

बेल्जियम - 91

तुर्की - 73

आस्ट्रेलिया - 49

चीन - 49

ब्राजील - 46

दक्षिण कोरिया - 43

Provide Comments :


Advertisement :