Forgot password?    Sign UP
गूगल ने अपनी नई मूल कंपनी एल्फाबेट इंक (Alfabet Ink) का शुभारंभ किया |

गूगल ने अपनी नई मूल कंपनी एल्फाबेट इंक (Alfabet Ink) का शुभारंभ किया |


Advertisement :

0000-00-00 : पुरे विश्व का जाना पहचाना सर्च इंजन गूगल इंक ने 10 अगस्त 2015 को एक नई मूल कंपनी अल्फाबेट इंक का शुभारम्भ किया, इसमें सर्च तथा विज्ञापन के फायदेमंद विभाग को अलग किया गया है | और इसकी स्थापना गूगल की संगठनात्मक संरचना के पुनर्गठन के तहत की गयी है, इससे कंपनी को लाभ तथा अवसर प्राप्त होंगे | तथा इसके चलते गूगल को सार्वजनिक रूप से अल्फाबेट इंक द्वारा प्रस्थापित किया जायेगा तथा इसके सभी शेयर स्वतः नई मूल कंपनी को स्थानांतरित कर दिए जायेंगे | अल्फाबेट इंक में सर्च इंजन तथा अन्य सहायक कम्पनियां शामिल होंगी |

गूगल पुनर्गठन की विशेषताएं :-
इस पुनर्गठन द्वारा गूगल की सभी सहायक कम्पनियां 2015 से अल्फाबेट इंक के अधीन होंगी | तथा अल्फाबेट इंक की अध्यक्षता सह-संस्थापक तथा वर्तमान सीईओ लैरी पेज करेंगे जबकि अन्य सह-संस्थापक सेर्गेय ब्रिन इसके अध्यक्ष होंगे तथा एरिक श्मिट इसके कार्यकारी चेयरमैन होंगे | और गूगल के चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर (सीएफओ) रुथ पोर्ट अल्फाबेट के सीएफओ होंगे तथा कंपनी के वर्तमान डायरेक्टर अल्फाबेट के डायरेक्टर होंगे | चेन्नई में जन्में सुन्दर पिचाई गूगल के नए सीईओ होंगे जो अब अल्फाबेट की सहायक कंपनी है |

Provide Comments :


Advertisement :