
इनस्पा, 107 सनशाइन देशों का समूह नई दिल्ली में लॉन्च होगा |
0000-00-00 : इनस्पा शब्द सितंबर 2015 के पहले सप्ताह में चर्चा में रहा क्योंकि केंद्र सरकार, सौर उर्जा के लिए बनाये गये इस वैश्विक समूह को एक कार्यक्रम के दौरान नई दिल्ली में आरंभ करने की योजना बना रही है । यह कार्यक्रम पेरिस में आयोजित किये जाने वाले जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (सीओपी-21) के बाद नवम्बर 2015 को आयोजित किया जायेगा । इनस्पा का अर्थ है, इंटरनेशनल एजेंसी फॉर सोलर पालिसी एंड एप्लीकेशन । और इस कार्यक्रम में कर्क रेखा और मकर रेखा के मध्य मौजूद 107 देशों सहित चीन और ऑस्ट्रेलिया के भाग लेने की संभावना है ।
इन देशों को सनशाइन ग्रुप भी कहा जाता है क्योंकि इन देशों को पूरा वर्ष काफी मात्रा में सौर उर्जा प्राप्त होती है । इस समूह के निर्माण से, सभी सदस्य राष्ट्र आपस में अपने अनुभव, अनुसंधान एवं विकास कार्यों पर बातचीत कर सकेंगे तथा सामूहिक वित्तीय उपाय एवं प्रशासनिक उपायों पर कार्य कर सकेंगे । इसमें भारत की अग्रणी भूमिका द्वारा जवाहर लाल नेहरु राष्ट्रीय सौर उर्जा मिशन (जेएनएनएसएम) को भी बढ़ावा मिलेगा । तथा इस मिशन के तहत भारत में सौर उर्जा उत्पादन 1 गीगावॉट अथवा 1 लाख मेगावाट होने की सम्भावना है । वर्ष 2022 तक लगभग 6 लाख करोड़ रूपए के निवेश द्वारा इस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है ।