Forgot password?    Sign UP
प्रसिद्ध अमेरिकी अभिनेता एवं नाटककार

प्रसिद्ध अमेरिकी अभिनेता एवं नाटककार "जॉन पी. कोनेल" का निधन हुआ |


Advertisement :

0000-00-00 : प्रसिद्ध अमेरिकी अभिनेता एवं नाटककार जॉन पी। कोनेल का 10 सितंबर 2015 को 91 वर्ष की आयु में लॉस एंजिल्स में निधन हो गया। कोनेल एक टेलीविजन लेखक, नाटककार और व्यावसायिक वॉयसओवर कलाकार थे। फिलाडेल्फिया में जन्में कोनेल अभिनय क्षेत्र में आने से पूर्व द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान वायु सेना के साथ रेडियो ऑपरेटर एवं गनर के रूप में सेवारत थे।

द्वितीय विश्व युद्ध में उनके अतुल्य योगदान हेतु कोनेल को फाइव बैटल स्टार्स तथा एक पर्पल हर्ट से सम्मानित किया गया। इनकी कुछ प्रमुख फिल्में एवं धारावहिक थ्री डेज ऑफ द कंडोर, फेल सेफ, फैमिली बिजनेस, द एज ऑफ नाईट, लव ऑफ लाइफ हैं।

Provide Comments :


Advertisement :