एलेक्सिस सिप्रास 8 महीनों में दूसरी बार ग्रीस के प्रधानमंत्री निर्वाचित किये गये |
0000-00-00 : सिरीजा पार्टी के एलेक्सिस सिप्रास को ग्रीस के राष्ट्रपति प्रोकोपिस पवलोपॉलोस ने 21 सितंबर 2015 को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। जनवरी 2015 के बाद दोबारा हुए आम चुनावों में उनकी पार्टी ने जीत दर्ज की और उन्हें दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। 20 सितंबर 2015 को हुए हालिया चुनाव में सिरीजा पार्टी ने कुल वोट का 35 फीसदी वोट हासिल किया, 300 सीटों वाली संसद में 144 सीटों पर जीत दर्ज की। सिरीजा ने इंडिपेंडेंट ग्रीक्स पार्टी के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बनाई है। यह पार्टी पिछली सरकार में भी सिरीजा पार्टी के साथ भागीदार थी।
अगस्त 2015 में संसद में बहुमत खोने के बाद स्नैप पोल कराने की घोषणा की गई थी। सिरीजा पार्टी के कुछ सदस्यों ने यूरोपीय संघ द्वारा प्रायोजित 86 बिलियन अमेरिकी डॉलर के बेलआउट पैकेज, जिसके समर्थन में सिप्रास भी थे, का विरोध करते हुए पार्टी छोड़ दी थी। सिरीजा की इस जीत का ग्रीस को वित्तीय संकट और सीरिया से बड़ी तादाद में पहुंच रहे प्रवासियों से निपटने का एक और मौका देने की उम्मीद है।
एलेक्सिस सिप्रास के बारे में कुछ सामान्य तथ्य :-
# एथेंस में 1974 में जन्में, एलेक्सिस सिप्रास 1980 के दशक में यंग कम्युनिस्ट्स में शामिल हो गए।
# साल 1991 में, उन्होंने अपने हाई स्कूल के लिए अत्यधिक प्रचारित पेशे का आयोजन किया जिसमें छात्र एक साथ सोए और खाना खाए।
# साल 2008 में 34 वर्ष की उम्र में उन्होंने सिरीजा पार्टी का नेतृत्व संभाला।
# यह पार्टी वामपंथी समूहों, माओवादियों से लेकर ग्रीन्स तक का मेल है, जो 2004 के चुनावों से पहले एक साथ हो गए थे।
# जनवरी 2015 में, 40 वर्ष की उम्र में वे 1865 के बाद ग्रीस के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने।
# बाइबिल की शपथ और ग्रीक आर्कबिशप से मिलने वाले तुलसी एवं पानी के आशीर्वाद की परंपरागत शपथ वाले धार्मिक शपथ की बजाए नागरिक शपथ लेने वाले वे पहले ग्रीक प्रधानमंत्री बने।