Forgot password?    Sign UP
भारतीय खिलाड़ी “ऋद्धिमान साहा” ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया सन्यास

भारतीय खिलाड़ी “ऋद्धिमान साहा” ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया सन्यास


Advertisement :

2024-11-05 : हाल ही में, भारतीय विकेटीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने का ऐलान किया है। आपको बता दे की साहा ने भारत के लिए कुल 40 टेस्ट मैच और 09 एकदिवसीय मैच खेले हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट साल 2021 में खेला था। इन्होने 40 टेस्ट मैचों में में 29.41 की औसत से 1353 रन बनाए जिसमें तीन शतक के अलावा छह अर्धशतक शामिल रहे। वहीं वनडे में उन्होंने भारत के लिए 09 मैचों में सिर्फ 41 रन बनाए।

इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए विकेट के पीछे 92 कैच और 12 स्टंप भी झटके है। साहा के फर्स्ट क्लास क्रिकेट (Wriddhiman Saha Stats) की बात करें तो 138 मैच में 7013 और लिस्ट ए में 116 मैच में 3072 रन बनाए। वह 2011 और 2022 में आईपीएल भी जीत चुके हैं। आईपीएल फाइनल में शतक लगाने वाले साहा पहले बल्लेबाज हैं। 170 आईपीएल मैच में उन्होंने 2934 रन बनाए हैं।

Provide Comments :


Advertisement :