
World Humanitarian Day 2025 : Strengthening Global Solidarity and Empowering Local Communities
2025-08-19 : हाल ही में, 19 अगस्त 2025 को दुनियाभर में विश्व मानवतावादी दिवस (World Humanitarian Day - 19th August) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस (WHD Day) की शुरुआत वर्ष 2013 में हुई जब संयुक्त राष्ट्र महासभा वर्ष 2008 में यह दिवस मनाए जाने की शुरूआत की थी। हर वर्ष इस दिवस को किसी एक थीम के साथ मनाया जाता है, उसी कड़ी में इस बार के लिए इस दिवस की थीम - "Strengthening Global Solidarity and Empowering Local Communities" रखी गयी है।
इस दिवस को मनाने के मुख्य उद्देश्य यह है कि इसके जरिये उन मानवीय कर्मियों को उचित सम्मान दिया जा सके जिन्होंने मानव मात्र की सेवा में अपना पूरा जीवन लगा दिया है। यह दिवस 19 अगस्त को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इस दिन वर्ष 2003 को बगदाद में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर बमबारी हुई थी।
संयुक्त राष्ट्र इस दिन को मानवता की सेवा करते हुए बलिदान हो जाने वाले लोगों की साहसिक कार्यों को याद रखने के दिन के रूप में घोषित किया है। इस दिवस के अवसर पर अपनी जान पर खेल के दूसरों की मदद करने वालों के लिए रैली निकाली जाती है। इस रैली का मकसद पूरे दुनिया में मानव कर्मियों के खस्ता हालत को उजागर कर उनकी दशा के बारे में दुनिया को बताना है।
मानवता की परिभाषा -
प्रिय पाठकों मानवता वह गुण या अवस्था है जिसमें करुणा, सहानुभूति, दया, परोपकार, और उदारता जैसे मानवीय गुण प्रकट होते हैं। इसका तात्पर्य है दूसरों के प्रति संवेदनशील और सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करना, जो मानवीय प्रेम और एक-दूसरे के लिए समर्पण का प्रतीक है।
ध्यान रहे की मानवता का अर्थ केवल मानव जाति या सभी मनुष्यों के समूह से नहीं है, बल्कि इस शब्द में मानवीय स्वभाव और मानवीय गुणों का समावेश होता है, जो दूसरों के दुख और तकलीफ को समझने और उनका मदद करने की प्रवृत्ति दिखाता है।