Q.129 : हाल ही में, ‘एसके मजूमदार’ किस सरकारी बैंक के नए कार्यकारी निदेशक (ED) बने है? | |||
(b) केनरा बैंक | |||
(c) यूको बैंक | |||
(d) बैंक ऑफ़ इंडिया | |||
View Details | |||
March 27, 2025 : हाल ही में, केनरा बैंक ने श्री एसके मजूमदार (SK Majumdar) को बैंक के नए कार्यकारी निदेशक (ED) के रूप में नियुक्त किया है। आपको बता दे की इस नियुक्ति से पहले मजुमदार बैंक के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) के रूप में कार्यरत थे। मजूमदार जनवरी 2000 से केनरा बैंक से जुड़े हुए हैं और अब तक विभिन्न शाखाओं और प्रशासनिक कार्यालयों में विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए बैंक के प्रमुख कार्यात्मक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। |