2017-02-19 : हाल ही में, इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज पीटर रिचर्डसन का 85 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने इंग्लैंड के लिए अपने करियर के दौरान 34 टेस्ट मैच खेले थे। वेबसाइट ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, केंट काउंटी क्रिकेट क्लब ने इसकी जानकारी दी। रिचर्डसन ने अपने करियर के दौरान केंट क्लब के लिए भी खेला था। रिचर्डसन ने 1956 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम में कदम रखा था। उन्होंने इस दौरान खेले गए 34 टेस्ट मैचों में पांच शतक लगाए थे। उन्होंने अपना पहला शतक चौथे टेस्ट मैच में लगाया था। |