Q.20 : हाल ही में, किस खेल से सम्बन्धित खिलाड़ी “वरुण आरोन” ने इंटरनेशनल खेल से सन्यास लिया है? | |||
(b) क्रिकेट | |||
(c) फुटबॉल | |||
(d) बैडमिंटन | |||
View Details | |||
January 12, 2025 : हाल ही में, भारतीय टीम के 35 वर्षीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन (Varun Aaron) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। आपको बता दे की वरुण ने भारत के लिए नवंबर 2011 में टेस्ट डेब्यू मैच खेला था। जबकि 2015 में आखिरी टेस्ट खेला। वहीँ इन्होने अक्तूबर 2011 में वनडे डेब्यू किया था। जबकि 2014 में आखिरी मैच खेला। वे भारत के लिए 9 टेस्ट मैचों में 18 विकेट ले चुके हैं। जबकि 9 वनडे मैचों 11 विकेट ले चुके हैं। |