Q.207 : हाल ही में, किस खेल से सम्बन्धित कैरिबियन खिलाड़ी “निकोलस पूरन” ने अंतरराष्ट्रीय खेल से संन्यास लिया है? | |||
(b) टेनिस | |||
(c) क्रिकेट | |||
(d) रग्बी | |||
View Details | |||
June 12, 2025 : हाल ही में, वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने महज 29 वर्ष की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने का ऐलान किया है। आपको बता दे की वेस्टइंडीज के लिए 106 टी20 मैच खेल चुके पूरन ने 136.39 के स्ट्राइक रेट से 2,275 रन बनाए हैं। उन्होंने 61 वनडे खेलकर 99.15 की स्ट्राइक रेट से 1983 रन बनाए हैं। पूरन ने टेस्ट क्रिकेट में बिना डेब्यू किए ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। |