Q.237 : किस देश ने हाल ही में, अपनी मुद्रा का नाम बदलकर रियाल से तोमन किया है? | |||
(b) क़तर | |||
(c) सऊदी अरब | |||
(d) ईरान | |||
View Details | |||
2020-05-08 : हाल ही में, ईरान सरकार ने अपनी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के प्रयास शुरू किए हैं। पहले अमेरिका के साथ करीब एक महीने की तनातनी बीती ही थी कि कोरोना वायरस ने अपना भीषण प्रकोप दिखाया। अब देश की सरकार ने कुछ बड़े आर्थिक फैसले लेने शुरू किए हैं। इसी क्रम में ईरान की संसद ने वो बिल पास कर दिया है जिसके जरिए वहां की करेंसी का नाम बदला जाएगा। बता दे की अब करेंसी का नाम रियाल के बजाए तोमन होगा। |