2019-05-20 : हाल ही में, भारत और सिंगापुर के बीच सिम्बेक्स-2019 युद्ध अभ्यास शुरू हो गया है। बता दे की यह इस अभ्यास का 26वां संस्करण है। इस अभ्यास का आयोजन 16 मई से 22 मई 2019 के बीच किया जा रहा है। इस वार्षिक द्विपक्षीय अभ्यावस की शुरुआत पारंपरिक पनडुब्बीा रोधी अभ्या सों से हुई जो एडवांस्डम एयीर डिफेंस ऑपरेशन्स , एंटी हवाई/सतह लक्ष्यों पर अभ्यातस गोलीबारी, सामरिक अभ्यायस आदि तक पहुंच चुकी है। सिम्बेेक्सस-19 के लिए भारतीय नौसेना ने आपसी विश्वायस को मजबूत बनाने, अंत:पारस्पसरिकता को बढ़ाने एवं दोनों नौसेनाओं के बीच समान सामुद्रिक चिंताओं के समाधान में अधिक समन्वमय के निर्माण करने के उद्देश्यर से अपने सबसे बेहतरीन एसिट को तैनात किया है। |