2017-03-16 : राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) कार्यकारी समिति ने गंगा स्वच्छ अभियान हेतु लगभग 19 अरब रुपये लागत की परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की है। यह स्वीकृति कार्यकारी समिति की बैठक में 02 मार्च, 2017 को दी गयी। यह 20 परियोजनाएं उत्तयराखंड, बिहार, झारखंड और दिल्ली, में आरम्भ की जाएंगी। 20 परियोजनाओं में से 13 उत्तराखंड से सम्बद्ध है। जिनमें नए मलजल उपचार संयंत्रों की स्थापना, मौजूदा सीवर उपचार संयंत्रों का उन्नयन और हरिद्वार में मलजल नेटवर्क कायम करने जैसे कार्य शामिल हैं। इन सभी कार्यों पर करीब 415 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। अनुमोदित योजना का लक्ष्य न केवल शहर के 1.5 लाख स्थानीय निवासियों द्वारा, अपितु विभिन्न प्रयोजनों के लिए यहाँ आने वाले लोगों द्वारा उत्सर्जित मलजल का उपचार भी करना है। |