Q.301 : कौन व्यक्ति हाल ही में, दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के नए CEO बने है? | |||
(b) नरेन्द्र बोच्लिया | |||
(c) अवनीश राणा | |||
(d) गायत्री प्रसाद | |||
View Details | |||
September 11, 2025 : हाल ही में, दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने हर्षवर्धन चितले (Harshavardhan Chitale) को नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) के रूप में नियुक्त किया है। आपको बता दे की चितले ने यहाँ इस पद पर "निरंजन गुप्ता" का स्थान लिया है। श्री चितले को विभिन्न उद्योगों में 30 से अधिक वर्षों का वैश्विक अनुभव प्राप्त है। चितले IIT दिल्ली के पूर्व छात्र है जिन्हें डायरेक्टर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया था। |