2020-07-02 : हाल ही में, क्रिकेट खेल की पत्रिका विजडन ने ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा को 21वीं सदी का भारत का सबसे बहुमूल्य खिलाड़ी घोषित किया है। बता दे की विजडन ने खिलाड़ी क्षमता आंकने के लिए क्रिकविज रेटिंग का इस्तेमाल किया है और उनकी रेटिंग 97.3 बैठती है, जो श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरे नंबर पर है। पहले स्थान पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं, रवींद्र जडेजा का गेंदबाजी औसत 24.62 शेन वॉर्न से बेहतर है जबकि उनका बल्लेबाजी औसत 35.26 शेन वॉटसन से बेहतर है। जडेजा ने भारत के लिए 49 टेस्ट, 165 वनडे और 49 टी-20 खेले हैं। उन्होंने 49 टेस्ट में 1869 रन बनाने के अलावा 213 विकेट लिए हैं। |