Q.484 : किस देश ने हाल ही में, दुनिया की पहली हाइड्रोजन इंधन वाली ट्रेन का सफल परीक्षण किया है? | |||
(b) ऑस्ट्रेलिया | |||
(c) फ्रांस | |||
(d) जर्मनी | |||
View Details | |||
2018-09-19 : हाल ही में, जर्मनी में 18 सितंबर 2018 को विश्व की पहली हाइड्रोजन इंधन वाली ट्रेन का सफल ट्रायल किया गया। यह ट्रेन पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है अर्थात् डीजल इंजन की भांति इससे प्रदूषण नहीं होता। विश्व में बढ़ रही प्रदूषण की समस्या के चलते इस ट्रेन का निर्माण किया गया है। उत्तरी जर्मनी में हमबर्ग के पास एक रेलवे लाइन पर इस ट्रेन की का सफल ट्रायल हुआ। इस ट्रेन का नाम कोराडिया आई लिंट (Coradia iLint) रखा गया है। |