Q.491 : किस संस्थान ने हाल ही में, सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने हेतु ‘Veli Band’ नामक डिवाइस विकसित किया है? | |||
(b) IIM-कोझिकोड | |||
(c) IIM-कोलकाता | |||
(d) IIM-बेंगलुरु | |||
View Details | |||
2020-07-27 : हाल ही में, कोरोना महामारी के दौर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोझिकोड (IIM Kozhikode) ने वियरेबल डिवाइस ‘Veli Band’ को बनाया है। इसकी खासियत यह है की ये बैंड किसी दूसरे के पास आते ही अलार्म बजाने लगता है और इस तरह सोशल डिस्टेंसिंग करने में मदद करता है। इसके अलावा Veli Band लोकेशन और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का इस्तेमाल करता है। जोकि किसी ऑर्गेनाइजेशन को महामारी की मौजूदा स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में मदद कर सकता है। |