2019-10-09 : हाल ही में, विश्व आर्थिक मंच (डब्यू्था ईएफ) ने प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्थाओं वाली 2019 की लिस्टव जारी कर दी है। भारत वार्षिक वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक (वर्ल्ड कॉम्पटेटिवनेस इकोनॉमी इंडेंक्स) में दस पायदान नीचे खिसककर 68वें स्थान पर आ गया है। इसकी मुख्य कारण अन्य कई अर्थव्यवस्थाओं में सुधार है। बता दे की भारत साल 2018 में रैंकिंग में 58वें स्थान पर था। सिंगापुर इस बार अमेरिका को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर आ गया है। व्यापार युद्ध (ट्रेड वॉर) के चलते अमेरिका को अपनी पहली रैंकिंग गंवानी पड़ी है। भारत इस साल ब्राजील के साथ ब्रिक्स देशों में सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से रहा है। |