Q.584 : हाल ही में, कौन टी-20 अन्तर्राष्ट्रीय में हेट्रिक लेने वाले प्रथम भारतीय गेंदबाज बने है? | |||
(b) कुलदीप यादव | |||
(c) दीपक चाहर | |||
(d) खलील अहमद | |||
View Details | |||
2019-11-11 : हाल ही में, भारतीय क्रिकेट टीम ने नागपुर में खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में बांग्लादेश को 30 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। पाठकों को बता दे की इसी के साथ दीपक चाहर भारत के लिए टी 20 मैच में हेट्रिक लेने वाले प्रथम गेंदबाज बन गये है। इसके अलावा अगर बात करे टेस्ट और एकदिवसीय मैचों की तो प्रथम सूची में तो हरभजन सिंह और चेतन शर्मा का नाम आता है। जिन्होंने पहली बार इन प्रारूपों में हेट्रिक ली है। |