Q.590 : किस टीम ने हाल ही में, UEFA चैंपियंस लीग 2019-20 का ख़िताब जीता है? | |||
(b) एफसी बार्सिलोना | |||
(c) बायर्न म्यूनिख | |||
(d) एसएससी नापोली | |||
View Details | |||
2020-08-25 : हाल ही में, बायर्न म्यूनिख ने चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) को 1-0 से हराकर छठी बार यूरोपीय कप का खिताब जीता। पाठकों को बता दे की बायर्न की चैंपियंस लीग में यह वर्ष 2013 के बाद पहली खिताबी जीत है, जबकि पिछले नौ वर्षों में खिलाड़ियों पर एक अरब डॉलर से भी अधिक धनराशि करने के बावजूद पीएसजी को अब भी अपने पहले यूरोपीय कप का इंतजार है। |