2018-12-10 : हाल ही में, मेक्सिको की वेनेसा पोन्स डि लियोन (Vanessa Ponce de Leon) ने मिस वर्ल्ड 2018 का ख़िताब जीता है। वेनेसा को विजेता घोषित किये जाने पर उन्हें पिछले वर्ष की मिस वर्ल्ड भारत की मानुषी छिल्लर ने ताज पहनाया। मिस वर्ल्ड 2018 प्रतियोगिता के फाइनल का आयोजन 08 दिसंबर 2018 को चीन के सान्या शहर में किया गया था। वेनेसा पोन्स डि लियोन ने 118 प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब अपने नाम किया है। पाठकों को बता दे की वे पहली मेक्सिको की पहली प्रतियोगी हैं जिन्होंने यह ख़िताब जीता है। थाईलैंड की निकोलेन पिशापा को फर्स्ट रनरअप चुना गया है। |