Q.646 : हाल ही में, DRDO ने भारत का पहला मानवरहित टैंक तैयार किया है, जिसका नाम है? | |||
(b) देव | |||
(c) मंत्रा | |||
(d) गुरु | |||
View Details | |||
2017-07-31 : हाल ही में, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने जुलाई 2017 के अंतिम सप्ताह में देश के पहले मानवरहित टैंक को तैयार करने में कामयाबी हासिल की। यह टैंक रिमोट की सहायता से संचालित किया जाएगा। डीआरडीओ द्वारा तैयार इस मानवरहित टैंक का नाम मंत्रा रखा गया है। सेना के अधिकारियों द्वारा मीडिया को दी गयी जानकारी के अनुसार इस टैंक को सबसे पहले नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात किया जाएगा। सेना द्वारा अलग-अलग परिस्थितियों और अपेक्षाओं से इस टैंक का परीक्षण किया जा रहा है। |