December 15, 2022 : हाल ही में, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने जेरेमी फरार (Sir Jeremy Farrar) को अपना नया चीफ साइंटिस्ट नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की जेरेमी यहाँ इस पद पर "सौम्या स्वामीनाथन" का स्थान लेंगे। इससे पहले स्वामीनाथन संगठन के चीफ वैज्ञानिक की भूमिका निभा रही थी जो कि नवंबर 2022 में पदमुक्त हुए हैं। उम्मीद है की अब चीफ वैज्ञानिक के रूप में जेरेमी संगठन और इसके सदस्यों, भागीदारों को अत्याधुनिक, जीवन रक्षक विज्ञान और नए प्रयोग से लाभान्वित करने के लिए हमारे प्रयासों को तेज करेंगे। |