Q.749 : आतंकवादी गतिविधियों को लेकर अमेरिका ने हाल ही में, किस पाकिस्तानी बैंक पर बैन लगाया है? | |||
(b) एमसीबी बैंक | |||
(c) अस्कारी बैंक | |||
(d) फैजल बैंक | |||
View Details | |||
2017-09-09 : हाल ही में, अमेरिका ने पाकिस्तान के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक हबीब (एचबीएल) को अपने यहां बैन कर दिया। अमेरिका ने बैंक को न्यूयॉर्क स्थित अपनी शाखा बंद करने का आदेश दिया है। अमेरिका ने पाकिस्तान के बड़े प्राइवेट बैंक हबीब पर यह कार्रवाई टेरर फंडिंग की वजह से की है। इतना ही नहीं अमेरिकी में न्यूयॉर्क वित्तीय विभाग (डीएफएस) ने नियमों की अनदेखी के आरोप में बैंक पर 1400 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया है। |