Forgot password?    Sign UP
बिजली की समस्या से निपटने के लिए PRAKASH पोर्टल लॉन्च किया गया

बिजली की समस्या से निपटने के लिए PRAKASH पोर्टल लॉन्च किया गया


Advertisement :

2019-10-05 : हाल ही में, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राज कुमार सिंह और कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने संयुक्त रूप से बिजली समस्या से निपटने हेतु “PRAKASH” पोर्टल लॉन्च किया है। सरकार ने बिजलीघरों को कोयले की अच्छे उपलब्धता को लेकर सभी संबद्ध पक्षों के बीच अच्छे तालमेल हेतु पोर्टल जारी किया है। PRAKASH पोर्टल खदानों से लेकर ढुलाई तथा बिजली घरों तक में कोयले की उपलब्धता के बारे में सही जानकारी देगा। सरकार उम्मीद कर रही है कि यह परियोजना थर्मल पावर प्लांटों में कोयले की आपूर्ति की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करेगी।

PRAKASH पोर्टल के बारे में :-

# सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी द्वारा PRAKASH पोर्टल तैयार किया गया है।

# PRAKASH का फुलफॉर्म Power Rail Koyla Availibility through Supply Harmony है।

# इस पोर्टल के तहत खदानों पर कोयले की उपलब्धता की स्थिति क्या है, बिजली उतपादक कंपनियों के पास कितना कोयला है तथा बिजली संयंत्रों के पास कब तक कोयला पहुंचेगा इसकी सटीक जानकारी मिल सकेगी।

# इस पोर्टल के जरिये कोयला कंपनियां बिजली घरों में ईंधन भंडार तथा कोयला जरूरतों पर नजर रख सकेंगी।

Provide Comments :


Advertisement :